दीपिका सिंह के शो 'मंगल लक्ष्मी' सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से ऊंचाई से गिरा क्रू मेंबर, अस्पताल में भर्ती
Tuesday, Dec 10, 2024-12:50 PM (IST)
मुंबई. पिछले दिनों टीवी शो अनुपम के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें एक क्रू मेंबर की जान चली गई थी। वहीं, अनुपमा के बाद एक और टीवी शो के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। दीपिका सिंह स्टारर टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर एक इलेक्ट्रीशियन को इलेक्ट्रिक शॉक लग गया, जिसकी वजह से वह काफी ऊंचाई से गिर गया और उसे कई इंजरीज हुई हैं। इस हादसे के बाद सेट पर सेफ्टी को लेकर फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
यह हादसा 6 दिसंबर को हुआ था। ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया, जिसमें बताया गया कि हादसे को 2 दिन से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन शो के निर्माता और सेट के लोग लगातार वर्कर के परिवार पर चुप्पी साधने का दबाव बना रहे हैं। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह हादसा साफ तौर पर लापरवाही का परिणाम है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद इलेक्ट्रीशियन के परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है, ताकि वे इस घटना के बारे में किसी से भी बात न करें। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें यह धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने इस हादसे की जानकारी सार्वजनिक की, तो उन्हें मिलने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी जाएगी।