शूटिंग के दौरान उर्वशी रौतेला के साथ हादसा, अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस
Tuesday, Jul 09, 2024-06:07 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ हादसा हो गया और घायल होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद उर्वशी के फैंस उनके लिए चिंतित हो उठे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी की टीम की ओर से जारी बयान में बताया गया कि एक्ट्रेस को भयानक फ्रैक्चर हुआ है। अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका बेहतरीन इलाज किया जा रहा है।
उर्वशी की टीम ने आगे बताया कि उन्हें एक हाई-ऑक्टेन सीन की शूटिंग के दौरान फ्रैक्चर हुआ और तब से उन्हें दर्द हो रहा है।
बता दें, उर्वशी रौतेला हाल ही में 'एनबीके 109' के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुई थीं, जहां उनके साथ ऐसा हादसा हो गया। वहीं, उर्वशी की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई स्टेटमेंट या वीडियो सामने नहीं आई है।