''सलमान लाला का गैंगस्टर नहीं,मुसलमान था इसलिए मारा'' बयान से पलटे एजाज खान,वीडियो डिलीट कर MP पुलिस से मांग रहे माफी

Saturday, Sep 13, 2025-09:59 AM (IST)

मुंबई: एक्टर एजाजा खान अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो डाला था।एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर यह आरोप लगाया था कि सलमान लाला को मुस्लिम होने की वजह से मौत के घाट उतारा गया। इस वीडियो के सामने आते ही एजाज खान के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है।क्राइम ब्रांच द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उन्होंने गलत जानकारी का हवाला देते हुए माफी मांगी है।

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर एजाज खान ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान लाला के बारे में गलत जानकारी दी गई थी। लोगों ने उन्हें फोन पर बताया था कि वह एक इन्फ्लुएंसर और टिकटॉकर है। परिवार के भावुक वीडियो देखकर वे भी इमोशनल हो गए और बिना ज्यादा जांच-पड़ताल किए वीडियो बना दिया जो वायरल हो गया।

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा- बाद में उन्हें पुलिस से पता चला कि सलमान लाला पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उसकी मौत डूबने से हुई थी। उन्होंने तुरंत वीडियो डिलीट कर दिया और अफसोस जताते हुए कहा कि वे मध्य प्रदेश पुलिस से माफी मांगते हैं, जो अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है। मैं एफआईआर जांच में पूरा सहयोग दूंगा और संविधान पर भरोसा रखता हूं। एजाज ने युवाओं से भी अपील की कि वे अपराध और अपराधियों से दूर रहें।

 

विवाद बढ़ने के बाद एजाज खान ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह वीडियो सलमान लाला की इंस्टाग्राम आईडी समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका था। सलमान लाला के समर्थन में एक्टर एजाज खान ने कहा था-'सलमान लाला डूबकर मर गया तालाब में ऐसा बोला जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। गैंगस्टर था वो, मैं उसे जानता तो नहीं हूं। ऐसा बोला जाता है वो गैंगस्टर था, गुनाह उसका यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, उसका गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए मार दिया गया इस तरह से।' लिस ने सख्ती दिखाते हुए मंगलवार शाम केस दर्ज कर किया था। पुलिस ने एजाज खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 124(ए), 153(ए), 352(1)(बी) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। खैर अब पूरे मामले पर एजाज खान ने पुलिस से माफी मांगी है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News