नहीं रहे मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर अनिल मुरली, 56 की उम्र में निधन

Thursday, Jul 30, 2020-02:38 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मलयालम सिनेमा से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मलयालम के दिग्गज एक्टर अनिल मुरली अब इस दुनिया में नहीं रहें। 56 साल की उम्र अनिल ने अस्पताल में आखिरी सांस ली। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल का लिवर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं इलाज के दौरान एक्टर ने अपने प्राण त्याग दिए। एक्टर की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री मे सन्नाटा छा गया है। स्टार्स और फैंस उन्हें  लगातार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
काम की बात करे तो अनिल ने मलयालम फिल्मों के अलावा कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया और अच्छी पहचान बनाई। अनिल मुरली ने अपने फिल्मी करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया था। 


Edited By

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News