रेणुकास्वामी हत्या केस: 5 महीने से जेल में बंद दर्शन को मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत, होगा रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन
Wednesday, Oct 30, 2024-01:08 PM (IST)
मुंबई: कर्नाटक हाई कोर्ट ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में एक्टर दर्शन थूगुदीपा 5 महीने से जेल में कैद हैं। बुधवार को दर्शन थूगुदीपा को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है। दरअसल, रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराने के लिए एक्टर को मेडिकल ग्राउंड पर बुधवार को अंतरिम जमानत दे दी।
कोर्ट ने एक्टर की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट सी वी नागेश और स्टेट पब्लिक प्रोसेक्यूटर पी. प्रसन्ना कुमार की डीटेल में दलीलें सुनने के बाद अंतरिम जमानत याचिका पर मंगलवार को आदेश सुरक्षित रख लिया था। राज्य सरकार ने बल्लारी सेंट्रल जेल के डॉक्टरों एवं वहां के एक सरकारी अस्पताल में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड की मेडिकल रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश की थी।
बता दें कि दर्शन को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी बल्लारी जेल में हैं। सेशन कोर्ट ने 21 सितंबर को दर्शन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, एक्टर के फैन रेणुकास्वामी (33) ने उनकी मित्र पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे नाराज दर्शन ने उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी थी। उसका शव नौ जून को यहां सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में एक नाले के पास से बरामद किया गया।
चित्रदुर्ग में दर्शन के 'फैन क्लब' का हिस्सा रहा एक आरोपी राघवेंद्र यहां आर आर नगर में एक्टर से मिलवाने की आड़ में रेणुकास्वामी को लेकर आया था। वहां पर रेणुकास्वामी को कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, चित्रदुर्ग निवासी रेणुकास्वामी की कई गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।