शादी के बंधन में बंधे एक्टर निखिल रेंजी पणिक्कर, सामने आईं तस्वीरें
Wednesday, Jun 17, 2020-10:52 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर निखिल रेंजी पणिक्कर के फैंस के लिए खुशखबरी है। खबर है कि निखिल रेंजी शादी के बंधन में बंध गए है। जी हां, हाल ही ये खबर सामने आई है कि निखिल ने मेघा श्रीकुमार के साथ शादी कर ली है। निखिल और मेघा की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस उन्हें खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें निखिल और मेघा की शादी की तस्वीर उनके भाई और एक्टर नितिन रेंजी पणिक्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
तस्वीर शेयर करते हुए नितिन ने अपने भाई और भाभी को शादी की शुभकामनाएं दी हैं और कैप्शन में लिखा, ''Best Wishes to @nikhilrenjipanicker (Appu) and @meghasreekumar.''
अन्य तस्वीरों में कपल शादी की रस्में करते नजर आ रहे हैं। मेघा ने कांजीवरम साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं निखिल भी दुल्हे के लिबास में हैंडसम दिखाई दे रहे हैं।
काम की बात करें तो निखिल मलयालम फिल्मों के लिए खूब जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत डायरेक्टर के तौर पर की थी।
गौरतलब है कि निखिल 'कलामंडलम हैदराली' की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में निखल कलामंडलम के किरदार में नजर आने वाले हैं।