स्टेज पर बेहोश होकर गिरा फेमस एक्टर,हार्ट अटैक के बाद  वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं जंग

Wednesday, Aug 27, 2025-12:46 PM (IST)


मुंबई: मशहूर एक्टर और एंकर राजेश केशव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और टीवी होस्ट राजेश केशव हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। राजेश केशव एक पब्लिक इवेंट के दौरान स्टेज पर ही अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया। उनकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। एक्टर को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। इस खबर ने एक्टर के फैंस को हैरान और निराश कर दिया है।

PunjabKesari

 

एक रिपोर्ट अनुसार राजेश केशव को रविवार रात कोच्चि के एक होटल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा। बताया जा रहा है कि उनका इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है। केशव को रविवार (24 अगस्त, 2025) की रात होटल से हाॅस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एक्टर को कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिसके चलते उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल एक्टर ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

PunjabKesari

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, राजेश केशव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और अगले 72 घंटे के बाद ही उनके उनके ठीक होने के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। केशव के दोस्तों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prathap Jayalekshmi (@tauriantalks)

फिल्म निर्माता और डायरेक्टर प्रताप जयलक्ष्मी ने राजेश केशव की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर के स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'हमारे प्यारे राजेश, वो शख्स जिसने कभी हर रंगमंच पर जिंदगी की रोशनी बिखेरी थी, अब खामोश पड़ा है, बस एक मशीन की मदद से सांस ले रहा है। रविवार की रात, क्राउन प्लाजा में जयकारों और रोशनी के बीच, किस्मत ने उसे नीचे गिरा दिया। डॉक्टरों का कहना है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था, और तब से उसने अपनी आंखें नहीं खोली हैं। लेकिन हम राजेश को जानते हैं, वो उदास रहने वालों में से नहीं है। ये वही रूह है जिसने हमें हंसाया, खुश किया और नचाया, वही धड़कन जिसने भीड़ को जिंदा रखा। वो किसी अस्पताल के बिस्तर का नहीं है, वो मंच पर है, हमारी जिंदगी में है, हमारी हंसी में है।'

 

 

 उन्होंने आगे लिखा- 'अब उसे सिर्फ दवा की नहीं, बल्कि हमारे प्यार और प्रार्थनाओं की भी जरूरत है। अगर हम उसे अपने दिल में विश्वास के साथ थामे रखें, तो वह फिर से उठ खड़ा होगा। उसे उठना ही होगा। क्योंकि राजेश जैसा इंसान शो के बीच में कभी नहीं जा सकता।'

PunjabKesari
राजेश केशव मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि टीवी प्रेजेंटेशन में भी खास पहचान बनाई है। उनकी सहजता और मंच पर उपस्थिति ने उन्हें एक भरोसेमंद कलाकार बना दिया है।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News