गंभीर समस्या से जूझ रहे एक्टर शिवा राजकुमार की अमेरिका में हुई सफल सर्जरी, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट

Wednesday, Dec 25, 2024-12:41 PM (IST)

मुंबई. कन्नड़ अभिनेता शिवा राजकुमार को लेकर कुछ वक्त पहले खबरें आईं कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके बाद शिवा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि वे बीमार हैं और उपचार के लिए अमेरिका भी जा रहे हैं। लेकिन, यह बीमारी कैंसर नहीं है, बल्कि सही बीमारी का अभी पता नहीं चला है। वहीं, अब खबर सामने आई है कि शिवा राजकुमार की  अमेरिका में सफल सर्जरी हो चुकी है। 

PunjabKesari


पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका में सर्जरी के दौरान कन्नड़ एक्टर का कैंसरग्रस्त पित्ताशय निकाला गया है। इसकी जगह उनको एक आर्टिफिशियल पित्ताशय लगाया गया है। अमेरिका के मियामी स्थित एक अस्पताल में सर्जरी के बाद शिवा का पित्ताशय निकाला गया है। उनका ऑपरेशन करने वाले सर्जन ने यह जानकारी दी है। डॉ मुरुगेश मनोहरन ने कहा कि एक्टर की आंत का इस्तेमाल करे एक कृत्रिम पित्ताशय बनाया गया और वह लगाया गया है। 

वहीं, शिवा राजकुमार के परिवार की तरफ से उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया गया है। परिवार ने बयान जारी कर कहा, 'हमें शिवा राजकुमार की सेहत से जुड़ी यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है। बुधवार को उनकी सर्जरी हुई और यह सफल रही। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शिवा राजकुमार अब स्थिर हालत में हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा और शिवा राजकुमार की पत्नी गीता भी एक्टर की सर्जरी के दौरान साथ रहे।  

बयान में ये भी कहा गया कि शिवा राजकुमार फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में हैं। कुशल चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। समय-समय पर उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।

 और इस वक्त उनका भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News