आज सपनों के राजकुमार संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी कीर्ति सुरेश, सामने आई प्री-वेडिंग फंक्शन की झलक
Thursday, Dec 12, 2024-10:24 AM (IST)
मुंबई. फिल्म जगत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। एक के बाद एक सेलिब्रेटी शादी के बंधन में बंध रहा है। सोशल मीडिया पर इस वक्त नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला और अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की वेडिंग फोटोज खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी की तस्वीरें भी जल्द सोशल मीडिया पर सामने आने वाली हैं। एक्ट्रेस 12 दिसंबर को गोवा में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थैटिल के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। इसी बीच उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की एक तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई है।
सामने आई इस फोटो में कीर्ति सुरेश ड्रेसिंग टेबल पर बैठी तैयार हो रही हैं। एक्ट्रेस को ड्रेसिंग गाउन में देखा जा सकता है जहां पीछे उनके घर का नाम 'किट्टी' लिखा हुआ है। तस्वीर को उनकी एक दोस्त ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, “हम आ रहे हैं!! पागलपन शुरू होगा।"
कीर्ति सुरेश के एक फैन के ट्विटर पेज पर एक्ट्रेस की शादी से पहले की तैयारियों की झलक दिखाई गई है। पेज ने खास फंक्शन के दूसरे दिन की कुछ झलकियाँ साझा की हैं।
तेलुगु समयम के अनुसार, सबसे दिलचस्प डिटेल्स में से एक मेहमानों के लिए अनोखे रिस्टबैंड का उपयोग है। "KA" अक्षरों से बना ये रिस्टबैंड कथित तौर पर शादी समारोहों में भाग लेने के लिए अनिवार्य हैं।Day 2 • Marudhani ❤️✨#ForTheLoveOfNYKE@KeerthyOfficial #KeerthySuresh pic.twitter.com/hlcE7lbjUw
— basha 💗💗💗 keerthy (@urstrulyakbar) December 11, 2024
बता दें, कीर्ति और एंटनी पिछले 15 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले 27 नवंबर को कीर्ती ने एक तस्वीर शेयर कर एंटनी के साथ अपना रिश्ता कंफर्म किया था। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, '15 साल हो गए और अभी भी जारी है....हमेशा से ही एंटनी और कीर्ति साथ थे।'
दोनों
12 दिसंबर यानी आज कीर्ति अपने सपनों के राजकुमार संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। ये एक इंटीमेट वेडिंग होगी, जिसमें कपल के परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।