कैंसर से जूझ रही हिना खान को मिली बड़ी सफलता, Google की टॉप सर्च सेलिब्रिटीज'' की लिस्ट में हुई शामिल

Wednesday, Dec 11, 2024-03:16 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हिना खान, जो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, अपनी हेल्थ अपडेट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह अस्पताल के कॉरिडोर में चलती हुई दिखी। एक हाथ में यूरिन बैग और दूसरे हाथ में ब्लड बैग के साथ हिना को इस स्थिति में देख उनके फैंस गहरे शॉक में आ गए थे। इस दृश्य ने सभी को बहुत दुखी कर दिया था।

कैंसर के बावजूद गूगल की लिस्ट में जगह

हालांकि, इस मुश्किल वक्त में हिना खान को एक बड़ी सफलता मिली है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए, हिना खान को गूगल की 2024 की "सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली सेलिब्रिटीज" की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में उनके फैंस के प्यार और सपोर्ट के कारण मिली है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में सिर्फ तीन भारतीय सेलेब्रिटीज हैं, और हिना खान उन तीन नामों में से एक हैं।

हिना की पॉपुलैरिटी का कारण

हिना खान की इस सफलता का कारण उनके कैंसर से लड़ने के दौरान फैलाई गई सकारात्मकता है। उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की और अपने ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही, उन्होंने कैंसर के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बताया, जो उनके फैंस के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। हिना खान ने यह दिखा दिया कि मुश्किलों के बावजूद इंसान सकारात्मकता बनाए रख सकता है, और यही कारण है कि उन्हें दुनियाभर से सर्च किया जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

निम्रत कौर का नाम भी लिस्ट में शामिल

हिना खान के अलावा, बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हुआ है। यह किसी चौंकाने वाली बात से कम नहीं है, क्योंकि निम्रत कौर को लेकर हाल ही में एक अफवाह सामने आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी खबरें थीं कि अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को धोखा देकर निम्रत कौर के साथ अफेयर चला रहे हैं। इस अफवाह ने निम्रत को बहुत पॉपुलैरिटी दिलाई, जिसके कारण उनका नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में आया है।

View this post on Instagram

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

हिना खान और निम्रत कौर की इस लिस्ट में उपस्थिति यह साबित करती है कि सेलेब्रिटीज की पॉपुलैरिटी न केवल उनके काम के कारण होती है, बल्कि उनके व्यक्तिगत संघर्ष और चर्चाओं के कारण भी बढ़ सकती है। हिना खान, जो कैंसर से जूझते हुए दुनिया को अपनी पॉजिटिविटी दिखा रही हैं, अब एक प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं। वहीं, निम्रत कौर के साथ जुड़ी अफवाहों ने भी उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा किया है।



 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News