मातम में बदली खुशियां: बसने से पहले ही उजड़ गया एक्टर सूरज मेहर का घर, सगाई वाले दिन सड़क हादसे में गई जान
Thursday, Apr 11, 2024-05:51 PM (IST)
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ के एक्टर सूरज मेहर अब हमारे बीच नहीं रहे। सूरज जिन्हें लोग नारद मेहर के नाम से बुलाते थे, अपनी फिल्म 'आखिरी फैसला' की शूटिंग कर रहे थे। वह इसी फिल्म की शूटिंग कर बुधवार को लौट रहे थे जब रास्ते में ये जानलेवा हादसा हुआ।
शूटिंग से लौटते समय उनकी स्कॉर्पियो की पिकअप ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। ये घटना सरसींवा थाना क्षेत्र के पिपरडुला गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि ये घटना 9-10 अप्रैल के देर रात की है।ये दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार का परखच्चे उड़ गए और एक्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सरसीवा पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और स्कार्पियो में फंसे बाकी लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया।इस घटना में ड्राइवर सहित दो अन्य लोग भी गंभीर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जिस दिन होनी थी सगाई उसी दिन गई जान
बताया गया है कि सूरज मेहर की 10 अप्रैल को ही सगाई होनी थी। ओड़ीसा के भटली में ये सगाई होनी थी लेकिन इससे पहले ही उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। सूरज ग्राम सरिया बिलाईगढ़ के रहने वाले थे ।सूरज मेहर फिल्मों में विलन की भूमिका में नजर आया करते थे। छत्तीसगढ़ में बनी कई फिल्मों में सूरज नजर आ चुके हैं।