घरवाली और साली संग घूमने निकले एक्टर विक्की कौशल, कैजुअल लुक में दिखीं कैटरीना और इसाबेल कैफ
Wednesday, Aug 21, 2024-05:26 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसे बहुत काफी किया जा रहा है। इसी बीच एक्टर अपनी पत्नी कैटरीना और उनकी बहन इसाबेल कैफ के साथ जोया अख्तर से मिलने पहुंचे, जहां वे मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। अब साल और घरवाली संग एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस दौरान तीनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। जहां विक्की इस दौरान व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में दिख रहे हैं।
वहीं कैटरीना और इसाबेल ब्लैक टॉप और डेनिम पैंट में कैजुअल दिख रही हैं।
तीनो को जोया के घर के बाहर स्पॉट किया गया,जहां वो पैपराजी के लिए पोज देते नजर आए। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
वहीं, बात करें विक्की कौशल की अपमकिंग फिल्म 'छावा' की बात करें तो इसमें एक्टर छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आएंगे, जिसमें फैंस उनके लुक और एक्टिंग की खूब तारीफें कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म दिसंबर में रिलीज की जाएगी।