''द राजा साब'' के पोस्टर के साथ प्रभास ने फैंस को दी संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं, विंटेज फेस्टिव अवतार में दिखे एक्टर

Tuesday, Jan 14, 2025-04:21 PM (IST)

मुंबई. लोहड़ी के बाद आज देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में सेलेब्स अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए इस त्योहार की शुभकामनाएं दी है। वहीं, सुपरस्टार प्रभास ने अपनी आने वाली फ़िल्म.द राजा साब के पोस्टर के साथ अपने फैंस को संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी है।

PunjabKesari


फिल्म 'द राजा साब' के निर्माताओं ने दर्शकों को संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं देने के लिए एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में प्रभास को बेहद कूल और विंटेज फेस्टिव अवतार में नजर आ रहे हैं, जो एक आनंदमय, उत्सवी माहौल को दर्शाता है, जो फिल्म की अनूठी हॉरर-कॉमेडी दुनिया की एक झलक पेश करता है। उनके आकर्षक लुक और आकर्षक, विंटेज स्टाइल ने पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है, जिससे प्रशंसक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि नई रिलीज की तारीख का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन निर्माताओं ने आश्वासन दिया है कि इसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।

 

तेलुगु सिनेमा में हॉरर-कॉमेडी शैली के अग्रणी, प्रसिद्ध मारुति द्वारा निर्देशित राजा साहब, पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पाँच भाषाओं में रिलीज़ होगी।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News