सड़क हादसे का शिकार हुईं साउथ एक्ट्रेस अरुंधति नायर,वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं जंग

Tuesday, Mar 19, 2024-11:29 AM (IST)

मुंबई: तमिल और मलयालम एक्ट्रेस अरुंधति नायर को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो 14 मार्च को एक दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। उनका रोड एक्सीडेंट हो गया था। अरुंधति नायर को रोड एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आईं हैं और वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं।

 

PunjabKesari

 

इस बात की जानकारी एक्ट्रेस की बहन ने  सोमवार (18 मार्च) को एक बयान जारी कर दी। अरुंधति नायर  की बहन अराथी ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी बहन को टैग करते हुए बताया कि 3 दिन पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था और उनकी हालत नाजुक है।

PunjabKesari

 

अराथी ने लिखा-'हमें तमिलनाडु के अखबारों और टीवी चैनलों में छपी खबरों पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत महसूस हुई। ये सच है कि मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। हमें उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए आपकी प्रार्थनाओं और सपोर्ट की जरूरत है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arathy Nair (@aaraty.nairr)

उन्होंने आगे लिखा वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और जिंदगी के लिए जंग लड़ रही हैं। वो अनंतपुरी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर हैं।  एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सड़क हादसा कोवलम बाईपास पर हुआ, जिसमें अरंधति के सिर पर चोट लगी। जब ये दुर्घटना हुई तब वो अपने भाई के साथ ट्रैवल कर रही थीं। वे एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देकर घर लौट रहे थे।

PunjabKesari

 

अरुंधति ने साल 2014 में तमिल फिल्म 'पोंगी एझु मनोहरा' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। उन्होंने 'सैथन' और 'पिस्ता' जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2018 में फिल्म 'ओट्टाकोरु कामुकन' से मलयालम में डेब्यू किया जिसमें वो शाइन टॉम चाको के साथ नजर आईं।अरुंधति को आखिरी बार साल 2023 की फिल्म 'आयिरम पोरकासुकल' में देखा गया था। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News