पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं जया प्रदा, राज बब्बर के साथ आएंगी नजर

Thursday, Nov 26, 2020-02:19 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। काफी समय बाद एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म के जरिए फिल्मों में वापिसी करने जा रही है। एक्टर राज बब्बर भी अब फिल्मों में कम ही नजर आते है। इस बार दोनों एक-साथ पंजाबी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार जया और राज पंजाबी फिल्म 'भूत अंकल तूस्सी ग्रेट हो' में एक-साथ नजर आएंगे। जया पहली बार पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन केसी बोकाड़ियां करेंगे। जया और केसी बोकाड़ियां पहले भी साथ काम कर चुके हैं। 

PunjabKesari
बता दें ये एक हॉरर कॉमेडी जोनर की फिल्म है। इस फिल्म में जया और राज लीड रोल प्ले करेंगे। जया हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पंजाबी फिल्म में जया पहली बार काम करने जा रही है। राज पहले भी पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकें हैं।

PunjabKesari

जया और राज अलग-अलग राजनीतिक पार्टीयों से भी ताल्लुक रखते हैं। राज कांग्रेस से हैं वहीं जया बीजेपी से है। दोनों सियासत में एक-दूसरे के आमने-सामने होते रहते हैं। अब दोनों को एक-साथ फिल्म में देखना मजेदार होगा।

PunjabKesari


Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News