शादी के मंडप में फूट-फूटकर रोते नजर आए प्रतीक बब्बर, हाथ थामकर चुप कराती दिखीं दुल्हनिया, वीडियो वायरल

Sunday, Feb 16, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई. एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रतीक ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी शादी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और 14 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में गए। उनकी वेडिंग फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। शादी के एक वीडियो में प्रतीक फूट-फूट कर रोते नजर आए। यह सीन देखकर हर कोई हैरान हो गया और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहे थे।

 

वायरल हो रहे वीडियो में प्रतीक अपनी शादी के बाद रोते नजर आ रहे थे, जबकि प्रिया बनर्जी उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रही है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक इस दिन बहुत ही इमोशनल हो गए थे, क्योंकि वह अपनी प्रेमिका से शादी करके खुश थे। उनकी आंखों में खुशी आंसू थे, लेकिन यह आंसू खुशी के थे और उन्होंने बाद में इस खुशी का जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी।

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर प्रतीक बब्बर की शादी को लेकर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी। कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके रोने पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया, "अपनी मां याद आ गई होगी।" वहीं, एक ने लिखा, "सच्चा प्यार शादी के कुछ सालों बाद ही साबित होगा।" कुछ लोग उनके रोने का मजाक उड़ाते नजर आए।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News