एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़, मां गीता राधा का 86 की आयु में निधन
Monday, Sep 22, 2025-05:21 PM (IST)

मुंबई. तमिल फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार की मां और दिग्गज एक्टर एम आर राधा की तीसरी पत्नी गीता राधा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गीता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी राधिका ने की है और सोशल मीडिया पोस्ट में मां को खोने का अपना दुख व्यक्त किया है।
राधिका सरथकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के साथ बिताई खूबसूरत यादों और उनकी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में दोनों हाथ जोड़ने वाली कई इमोजी लगाईं।
एक्ट्रेस का पोस्ट देख शॉक्ड हुए उनके करीबियों और तमिल फिल्म उद्योग के फैंस ने कमेंट बॉक्स में उनकी मां को श्रद्धांजलि दी है।
बताया जा रहा है कि गीता राधा लंबे समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और अब इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं।गीता राधा का पार्थिव देह उनके चेन्नई के पॉयस गार्डन स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां उनके आखिरी दर्शन के लिए रिश्तेदार, दोस्तों, फिल्म जगत और राजनीतिक हस्तियां पहुंच रही हैं।
बता दें, गीता राधा मशहूर एक्टर एम आर राधा की तीसरी पत्नी थीं। एम आर राधा की तीन पत्नियों से 12 संतानें थीं। उनके बच्चों में राधिका सरथकुमार और निरोशा प्रमुख नाम हैं जो साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेसेस हैं।