कोख में पल रही संतान को दो बार खोने से टूट गईं थी गीता बसरा, मिसकैरेज पर छलका दर्द, कहा-मुझे गहरा सदमा लगा
Friday, Sep 19, 2025-04:40 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस गीता बसरा हालिया रिलीज हुई पंजाबी फिल्म मेहर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व एक्टर राज कुंद्रा के साथ नजर आई हैं, जिसका वे खूब प्रमोशन करते नजर आए। इसी बीच हाल ही में गीता ने एक इंटरव्यू में बेटी के जन्म के बाद हुए दो मिसकैरेज के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह इससे बुरी तरह टूट गई थीं। साथ ही उन्होंने पति हरभजन के हर कदम पर सपोर्ट के बारे में भी बात की।
हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में गीता बसरा ने बताया कि वह हमेशा से दो बच्चे चाहती थीं और चूंकि उनकी पहली प्रेगनेंसी काफी सहज रही, इसलिए उन्हें दूसरी गर्भावस्था में किसी भी तरह की बाधा की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, 'मैंने दो बार कोशिश की और मेरा दो बार मिसकैरेज हो गया और यह बहुत ही मुश्किल समय था क्योंकि आपको लगता है, 'मैं फिट हूं, मैं योग कर रही हूं, मैं सही खाना खा रही हूं, तो क्या गलत हो सकता है, जैसे मैं बच्चे को क्यों कैरी नहीं कर पा रही थी? मेरा गर्भपात क्यों हो रहा था?'
गीता बसरा ने कहा- जब ऐसा हुआ तो मुझे गहरा सदमा लगा और मैं अतीत में चली गई। मैंने सोचा, 'वाह, मैंने इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि हिनाया के साथ तो यह इतना आसान था।'
उन्होंने कहा कि उनके पहले बच्चे के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और उनकी गर्भावस्था सहज और आसान रही, लेकिन 'जब तीन साल बाद मैं गर्भवती हुई और मेरा गर्भपात हो गया, तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।'
ऐसे मुश्किल समय में उनके पति बेहद भावुक इंसान होने के बावजूद भी चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे।
बता दें, एक्ट्रेस गीता बसरा ने साल 2015 में हरभजन सिंह से शादी की थी और 2016 में बेटी हिनाया का स्वागत किया और बाद में उनका एक बेटा भी हुआ।