तुम चले गए इसका मतलब...रोबो शंकर के निधन से टूटे कमल हासन, इन स्टार्स ने भी काॅमेडियन को दी श्रद्धांजलि

Friday, Sep 19, 2025-09:58 AM (IST)

मुंबई: 18 सितंबर की रात तमिल इंडस्ट्री से एक ऐसी दुखद खबर आई जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। खबर थी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग के जरिए एंटरटेन करने वाले एक्टर रोबो शंकर की मौत ।एक्टर शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश होकर गिर गए थे।

PunjabKesari

आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद महज 46 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जैसे ही ये खबर आई इंडस्ट्री में हंगामा मच गया। सोशल मीडिया से लेकर बड़े- बड़े सितारे दुख जताने लगे। साउथ इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा जिसके जाने से कमल हासन को भी सदमा लगा है। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है।

PunjabKesari

 

एक्टर कमल हासन ने लिखा- 'रोबो शंकर! रोबो सिर्फ एक निक नेम है। मेरी डिक्शनरी में, तुम एक अच्छे इंसान हो। तुम मेरे छोटे भाई हो। सिर्फ़ इसलिए कि तुम चले गए इसका मतलब यह नहीं कि तुम मुझे छोड़कर चले गए।" 

PunjabKesari

कमल हासन ने आगे कहा-'रोबो शंकर इसलिए चले गए क्योंकि उनका काम पूरा हो गया था लेकिन वे इसलिए रुके क्योंकि उनका काम अधूरा रह गया। कमल हासन ने रोबो शंकर ने लिए कविता का अंत करते हुए कहा- "जैसे तुम कल मेरे लिए छोड़ गए हो वैसे ही कल हमारा भी है।"

PunjabKesari

राधिका सरतकुमार

राधिका सरतकुमार ने भी रोबो के जाने का दुख जताया है। उन्होंने अभिनेता की याद में लिखा- "वह हमेशा अपने ह्यूमर से सभी को खुश रखते थे और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बहुत मेहनत करते थे। यह बहुत बड़ी क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि परिवार और दोस्तों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत मिले।"

सिमरन

एक्ट्रेस सिमरन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-"रोबो शंकर के निधन से बेहद दुखी हूं 💔। एक ऐसा प्रतिभाशाली कलाकार, जिसने लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई। आपकी बहुत याद आएगी। इस कठिन समय में उनके परिवार को प्रार्थनाएँ और शक्ति मिले। ॐ शांति 🙏🏽"

PunjabKesari

 कार्थी 

एक्टर कार्थी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा-“यह देखकर दिल टूट जाता है कि समय के साथ की गई गलत जीवनशैली की आदतें कैसे सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। एक महान प्रतिभा हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। #RoboShankar”


रोबो शंकर जब सेट पर बेहोश हुए तो यूनिट के सदस्यों ने एक्टर को जीईएम अस्पताल पहुंचाया था, जीईएम अस्पताल ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट में बताया कि रोबो शंकर को 16 सितंबर, मंगलवार को उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया था, "गंभीर हालत में, पेट से भारी रक्तस्राव और पेट की एक जटिल बीमारी के कारण उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि विशेषज्ञों की एक टीम ने चौबीसों घंटे उनकी स्थिति पर नजर बनाई रखी थी, लेकिन उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और गुरुवार को उनका निधन हो गया।"खबर ये भी है कि एक्टर को कुछ समय पहले पीलिया हुआ था, लेकिन वह ठीक हो गए थे। इस दौरान शंकर का वजन काफी कम हो गया था। 


सूत्रों का कहना है कि अभिनेता का पार्थिव शरीर अस्पताल से उनके आवास पर ले जाया जाएगा, जहां शुक्रवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। एक्टर रोबो शंकर के अंतिम दर्शन में फिल्म इंडस्ट्री के साथी, पुराने को-स्टार और फैंस भी शामिल होंगे, जो उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और अंतिम विदाई देंगे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News