गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कन्‍नड़ एक्‍ट्रेस रान्‍या राव, कर्नाटक के DGP की बेटी के पास जब्त हुआ 14.80 KG

Wednesday, Mar 05, 2025-09:48 AM (IST)

मुंबई: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशल हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। एक्ट्रेस के पास 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।। पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि Directorate of Revenue Intelligence(डीआरआई) ने यह गिरफ्तारी की है। रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। 

PunjabKesari

 कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या वह अकेली इस काम में थीं या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा करने के बाद उनके रडार पर आई। इतनी बार दुबई जाने को लेकर निशाने पर आईं रान्या सोमवार को लौटीं और उनपर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

PunjabKesari

रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लाइट से उतरने पर उन्होंने कथित तौर पर कर्नाटक के डीजीपी की बेटी होने का दावा करने लगीं और लोकल पुलिस कर्मियों से सम्पर्क कर उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए कहा। जांचकर्ताओं ने ये भी बताया है कि उन्होंने कथित तौर पर सोने का एक बड़ा हिस्सा पहनकर तथा अपने कपड़ों में गोल्ड बार छिपाकर सोने की तस्करी करने की कोशिश की थी।

PunjabKesari

 33 वर्षीय रान्या राव कर्नाटक के सीनियर आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। वे कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर हैं। रान्या राव को फिल्म 'माणिक्य' (2014) में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई अन्य साउथ फिल्मों में भी भूमिका निभाई है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News