दुल्हनिया बनने जा रही रणबीर कपूर की हीरोइन, इस दिन लेंगी बिजनेसमैन संग सात-फेरे!
Wednesday, May 14, 2025-03:11 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड गलियारों में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। जी हां, एक्टर रणबीर कपूर की हीरोइन जल्द ही दुल्हनिया बनने वाली है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि रॉकेट सिंह फेम एक्ट्रेस शाजान पदमसी है। शाजान पदमसी और उनके मंगेतर साल 2025 में शादी करने वाले हैं ये खबर तो पहले ही सामने आ गई थीं मगर अब कपल की शादी की डेट भी सामने आ गई है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस किस दिन सात-फेरे लेने वाली हैं।
शाजान पदमसी अपने मंगेतर आशीष कनकिया के साथ 5 जून को शादी करने जा रही हैं। मुंबई के फाइव स्टार होटल में कपल प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी करने वाला है जिसमें उनके परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। 7 जून को उसी होटल में ही कपल आफ्टर पार्टी देने वाला है।
एक्ट्रेस ने 22 नवंबर 2024 को अपने रोका की तस्वीरें कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।शाजान पदमसी के होने वाली पति का नाम आशीष कनकिया है जो कनकिया ग्रुप के डायरेक्टर और मूवी मैक्स सिनेमाज के सीईओ हैं।