''तुम्हारे जन्म के लिए शुक्रिया..अदिति राव हैदरी के बर्थडे पर पति ने बरसाया प्यार, शेयर किए लेडीलव संग बिताए सुहाने पल
Wednesday, Oct 29, 2025-01:50 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी का आज बर्थडे है। 28 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर चौतरफा बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, मशहूर एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी प्यारी सी पत्नी के जन्मदिन पर एक बेहद प्यारा और भावनात्मक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अदिति के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

इन फोटोज में दोनों एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते, गले लगते और बेहद रोमांटिक पलों को जीते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए एक लंबा और दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा।

उन्होंने लिखा- आज मेरे प्यार का जन्म हुआ था
हर दिन के हर पल में
मैं तुम्हें अपने वजूद में महसूस करता हूँ।
मैं जहाँ भी जाता हूँ, तुम मेरे साथ चलते हो।
मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरी सबसे बड़ी ताकत
मैं हूँ क्योंकि तुम मुझे कुछ बनने के लिए प्रेरित करते हो।
तुम्हारे जन्म के लिए शुक्रिया। इस जीवन के लिए शुक्रिया।
मेरी रानी, इस ताकत के लिए शुक्रिया,
मेरी प्रतिभाशाली, धन्य, खूबसूरत पत्नी, शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो अदु।

उनका यह पोस्ट देखते ही फैंस ने कपल पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने बीते साल शादी के बंधन में बंधकर अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया था। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर परिवार की मौजूदगी में निजी समारोह में विवाह किया।

कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी प्राइवेट रखता है, लेकिन जब भी वे सार्वजनिक रूप से साथ दिखाई देते हैं, फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं।

अदिति और सिद्धार्थ का करियर
अदिति राव हैदरी हिंदी और साउथ सिनेमा दोनों में ही जाना-मान नाम हैं। उन्होंने दिल से, वजीर, पद्मावत, सायरा नरसिम्हा रेड्डी और महा साम्राट जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। वहीं सिद्धार्थ साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं, जिन्होंने रंग दे बसंती, आयुथा एझुथु और महा समाजम जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है।

