चार महीने पहले की शादी और अब तलाक.. पति ने रंगे हाथों पकड़ा दूसरे मर्द के साथ,एक्टर का दावा-25 लाख एलिमनी मांगी

Tuesday, Mar 11, 2025-11:19 AM (IST)

 

मुंबई: 'रब से है दुआ', 'ये जादू है जिन्न का' और 'अपोलेना' जैसे टीवी शोज से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अदिति शर्मा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि अदिति ने उनसे पहले चोरी-छुपे शादी की और अब चार महीने बाद ही वे तलाक मांग रही हैं। इतना ही नहीं अभिनीत कौशिकने एक्ट्रेस पर को-स्टार संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप भी लगाया है। 

PunjabKesari


एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभिनीत कौशिक ने बताया कि अदिति शर्मा ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि ये शादी सीक्रेट रहेगी।उन्होंने कहा- 'हम रिलेशनशिप में थे और ज्यादातर लिव इन में ही रहे।उसके आस-पास के सभी लोग, उसके को-स्टार और हर कोई हमारे बारे में जानता था। मैं उसका मैनेजर होने का दिखावा करता था और मैं सच उसका काम भी मैनेज करता था, उसकी मीटिंग्स, उसका इंस्टाग्राम, उसके कोलाब, सब कुछ।हम पिछले साल साथ रहने लगे और फिर नवंबर में शादी कर ली।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hanaa Hanaa (@hanaahanaa160)

 

अभिनीत कौशिक ने आगे बताया- 'वो पिछले डेढ़ साल से शादी के लिए मुझपर दबाव डाल रही थी और मैं उससे कहता था कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं। रिश्ते की शुरुआत में, मैं शादी करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड था लेकिन फिर बाद में परिवार में कुछ चीजों के बाद, मैं डाउस में था और तैयार नहीं था, लेकिन फिर वो मेरे पीछे पड़ गई।डेढ़ साल तक उसने मुझपर शादी के लिए दबाव डाला जिसके बाद मैं राजी हो गया फिर हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली। उसकी एक शर्त थी कि उसके करियर की वजह से बाहर किसी को पता नहीं चलना चाहिए।'

अदिति शर्मा के पति होने का दावा करने वाले कौशिक ने कहा- 'शादी एक कमिटमेंट थी और आप जानते हैं कि एक पार्टनर के तौर पर, आप अपने साथी के लिए सब कुछ करते हैं चाहे वो कुछ भी हो, आप उनके करियर और हर चीज में उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं.इसलिए उसने जो भी कहा, मैंने मान लिया।' 

अभिनीत ने आगे कहा- 'हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी कर ली। हमारे पास दो पंडित थे, पूरी रीति-रिवाज से हुई, 3-4 दिन का पूरा सब कुछ था।मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं।'

PunjabKesari

अदिति शर्मा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा-एक्ट्रेस का अपने शो अपोलेना के को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है। रंगे हाथ पकड़े जाने पर अदिति ने अपनी और उनकी शादी को इन-वैलिड और मॉक ट्रायल करार दे दिया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अभिनीत से तलाक मांगते हुए 25 लाख रुपए की डिमांड भी की है।

PunjabKesari

अभिनीत कौशिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अदिति शर्मा के साथ अपनी एक कोजी फोटो भी शेयर की है।इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'मिलिए मेरी वाइफ अदिति शर्मा से।' वहीं एक्ट्रेस ने इन आरोपों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News