''हमारे पास पैसों की तंगी...विभु राघव के लिए सिंपल कौल ने मांगी आर्थिक मदद,3 साल से कोलोन कैंसर से जूझ रहे हैं एक्टर

Thursday, Mar 06, 2025-11:23 AM (IST)

मुंबई: 'निशा और उसके कजन्स' में नजर आए एक्टर विभु राघव  पिछले तीन साल से कोलोन कैंसर से जूझ रहे हैं।  विभु राघव कोलोन के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं। तीन साल से चल रहे कैंसर ट्रीटमेंट बहुत महंगा है।  ऐसे में एक्ट्रेस सिंपल कौल ने विभु राघव के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपने कैंसर पीड़ित दोस्त के लिए आर्थिक मदद मांगी है।

PunjabKesari

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से विभु राघव की तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा- 'सभी को हैलो, एक बार फिर हम अपने दोस्त विभु राघव के कैंसर के इलाज के लिए फंड जुटा रहे हैं। हमारे मित्र को चौथे स्टेज का कोलोन कैंसर है और उसे इलाज के लिए मदद के साथ-साथ आपकी दुआओं की भी जरूरत है।' हमारे पास पैसों की तंगी है। उनका इलाज टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। केटो लिंक हमारी कहानी और बायो में है। किसी भी तरह की मदद से उनके ठीक होने में काफी हेल्प मिलेगी। आप सभी का शुक्रिया और उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)


इससे पहले विभु राघव के कुछ दोस्तों और शुभचिंतकों ने उनके इलाज के लिए फंड इकट्ठा किया था लेकिन अभी तक के ट्रीटमेंट में वह सब खर्च हो चुका है। अब आगे के इलाज के लिए अधिक रुपये चाहिए। 

इसी साल जनवरी में विभु राघव ने अस्पताल से अपना वीडियो शेयर किया था। तब उनकी कीमोथैरेपी की दूसरी साइकिल चल रही थी। वीडियो में विभु ने बताया था कि कैंसर अब उनके लिवर, स्पाइन, हड्डियों और फेफड़ों तक फैल चुका है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News