शादी के 22 साल बाद पति से अलग हुईं भाभीजी घर पर हैं फेम शुभांगी आत्रे, कहा- ये फैसला बहुत कठिन था

Monday, Mar 03, 2025-07:21 AM (IST)

मुंबई. टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' यानी एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे के फैंस के लिए एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। शुभांगी काफी लंबे समय से अपने पति पीयूष पूरे से अलग रह रही थीं। अब इस कपल का फाइनली तलाक हो गया है। बीते 5 फरवरी को इनका ऑफिशियल तलाक हो गया और 22 साल का रिश्ता खत्म हो गया। हाल ही में शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए ये फैसला कितना कठिन था।

PunjabKesari


शुभांगी आत्रे ने कहा, ये बहुत ही पेनफुल था। मैं रिलेशनशिप में पूरी तरह से इनवेस्टेड थी और मैं हमेशा से ही ऐसी ही हूं। हालांकि कुछ समय बाद मेरे और पीयूष में काफी डिफ्रेंस आने लगा। लेकिन अब चूंकि मैं इस रिश्ते से बाहर हो चुकी हूं मैं बहुत ही सुकून महसूस कर रही हूं जैसे मेरे ऊपर से कोई बड़ा बोझ हट गया हो।
 
उन्होंने आगे कहा, मुझे एक नई तरह की आजादी महसूस हो रही है। इन इमोशन्स को शब्दों में बयां करना कठिन है। अब मैं पूरा फोकस अपनी बेटी आशी पर रखना चाहती हूं ताकि मैं उसे एक खुशहाल जिंदगी दे सकूं।

PunjabKesari

 

जब शुभांगी से पूछा गया कि उन्होंने इस रिश्ते से क्या सीख ली तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा,"मैंने जो सबसे बड़ा सबक सीखा है, वह है अपनी खुशी के लिए कभी भी किसी और पर निर्भर न रहें। यदि आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों का इंतजार करते रहेंगे, तो आप पाएंगे कि जीवन बीत जाता है। अंत में आपको सिर्फ पछतावा होता है। जब आप अंदर से संतुष्ट होते हैं, तो आपके आस-पास के लोग भी उस सकारात्मकता को महसूस करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, 'एक मां के रूप में वह अपने पिता के साथ आशी के रिश्ते के प्रति सचेत हैं।यह पूरी तरह से आशी पर निर्भर है। अगर वह अपने पिता से मिलना चाहती है, तो वह मिल सकती है। मैं कभी भी इसके रास्ते में नहीं आऊंगी। हमने अपने सेपरेशन को बहुत अच्छे ढंग से संभाला है। मैंने उसकी शिक्षा और बाकी सभी चीजों की पूरी जिम्मेदारी ली है। मैंने कभी भी अपने पति या उनके परिवार से कुछ भी नहीं मांगा है।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News