Pics: TV एक्ट्रैस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

Friday, Nov 11, 2016-01:14 PM (IST)

मुंबई  सीरियल 'अफसर बिटिया' बन पॉपुलर हुईं मिताली नाग इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में वह काफी स्टाइलिश अौर बोल्ड दिखाई दी रही है। 

इंटरव्यू के दौरान मिताली ने अपनी और संकल्प की लव स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने कहा था, "जब मैं मुंबई आई तो मेरा पहला जॉब BPO का था। इसी दौरान संकल्प परदेशी (हसबैंड) से मेरी मुलाकात हुई, लेकिन हमने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की। फिर मैंने करियर के लिए उस कंपनी को छोड़ दिया। 

'अफसर बिटिया' के समय मेरे एक दोस्त ने फिर संकल्प से मुझे इंट्रोड्यूज कराया। हम अपना BBM पिन शेयर करते थे और चैटिंग करने लगे। यह सब हुआ 2013 में। मैंने संकल्प को समझने के लिए कुछ वक्त लिया और करीब डेढ़ साल बाद शादी कर ली।" बता दें कि मिताली के हसबैंड संकल्प की मुंबई में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News