शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बने 'ना आना इस देस लाडो' फेम आदित्य रेडिज-नताशा शर्मा, घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी

Friday, Sep 16, 2022-08:39 AM (IST)

मुंबई: 'ना आना इस देश लाडो' फेम नताशा शर्मा और आदित्य रेडिज इस समय सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यों ना आखिर शादी के 8 साल बाद कपल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी है। जी हां, नताशा शर्मा मां बन गईं हैं। नताशा ने 14 सितंबर की शाम  बांद्रा के एक नर्सिंग होम में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। हाल ही में, आदित्य ने इस खबर की घोषणा करते हुए अपनी फीलिंग्स को बयां किया है।

PunjabKesari


पिता बनने की खबर शेयर करते हुए आदित्य ने कहा-'अब मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जब मैंने बच्चे को गोद में लिया, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुझे बहुत खुशी हुई कि मां व बच्चा स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं। नताशा और मैं दोनों अब एक नई यात्रा पर निकलेंगे।'

PunjabKesari

शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बनने पर आदित्य ने कहा-'मैं शादी के आठ साल बाद पिता बना हूं और मुझे इसकी कीमत का अहसास होता है। जब भी समय सही होता है, आपके जीवन में चीजें होती हैं। ऐसा नहीं है कि हमने अपने काम के कारण अपनी पारिवारिक योजनाओं को स्थगित कर दिया था। ऐसा तब हुआ है जब यह किस्मत में था और मैं धन्य महसूस करता हूं।'

PunjabKesari

नताशा और आदित्य पहली सीरियल 'ना आना इस देस लाडो' के सेट पर मिले थे। यहीं दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोस्ती आगे चलकर प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद, साल 2014 में इस जोड़े ने अपने परिवारों की उपस्थिति में शादी कर ली थी। अब शादी के करीब 8 साल बाद दोनों माता-पिता बन गए हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News