फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद...अनुष्का-विराट के नक्शेकदम पर सिद्धार्थ-कियारा,पेरेंट्स बनने के बाद खास रिक्वेस्ट के साथ पैप्स को भेजा गिफ्ट

Friday, Jul 18, 2025-10:14 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन में कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखते हैं खास कर अपने बच्चों की जिंदगी। इस लिस्ट में विराट कोहली और अनुष्का का नाम टाॅप पर आता है। कपल ने बच्चों के जन्म के बाद से ही मीडिया को उनकी तस्वीरें लेने से मना किया था।

PunjabKesari

 

वहीं अब न्यू पेरेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी विरुष्का के नक्शेकदम पर चल पड़ा है। कपल ने  बेटी के जन्म के बाद पपाराजी से रिक्वेस्ट की है। उन्होंने उनसे उनकी बेटी की तस्वीरें ना क्लिक करने की अपील की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

दोनों ने पपाराजी को एक स्वीट बॉक्स भेजा जिसमें लिखा है- नो फोटोज, सिर्फ आशीर्वाद। इस नोट में लिखा था, 'हमारी नन्ही परी आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। प्लीज तस्वीरें ना क्लिक करें, सिर्फ आशीर्वाद दें। कियारा और सिद्धार्थ।'

 

 

इससे पहले रणवीर सिंह और दीपिका ने भी दुआ के जन्म के बाद कुछ ऐसा ही किया था लेकिन उन्होंने पपाराजी को अलग से इनवाइट किया था और अपनी बेटी से मिलवाया था। खैर। अब सिद्धार्थ और कियारा ने भी अपनी बेटी को कैमरे से दूर रखने की पहल की है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News