मशहूर एक्टर असरानी के बाद अब इस फेमस सिंगर का निधन, हार्ट अटैक ने ले ली जान

Wednesday, Oct 22, 2025-10:33 AM (IST)

मुंबई. दिग्गज एक्टर असरानी के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक और बुरी खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस दुखद जानकारी को उनके करीबी दोस्त ने शेयर किया है। सिंगर के निधन की खबर सामने आते ही एक बार फिर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 

ऋषभ टंडन के एक करीबी दोस्त ने बताया कि सिंगर का दिल का दौरा पड़ने से  अचानक निधन हो गया। अपने परिवार से मिलने दिल्ली आए थे, तभी यह घटना घटी। 

PunjabKesari

आखिरी पोस्ट 
बता दें, सोशल मीडिया पर ऋषभ का आखिरी पोस्ट उनके बर्थडे को लेकर था, जिसे उनकी पत्नी ने अपलोड किया था, जिसे ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया था। इसमें ऋषभ और उनकी पत्नी क्यूट पोज देते नजर आ रहे हैं। 


बता दें, ऋषभ टंडन मुंबई में एक जाने-माने सिंगर, संगीतकार और एक्टर भी थे। उनके इंस्टाग्राम बायो में उन्हें 'एक आस्तिक, शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत... गायक, संगीतकार, अभिनेता' लिखा हुआ था। उनके कई गाने अभी रिलीज नहीं हुए हैं और फकीर उनके बेहतरीन गानों में से एक है, जिसने उन्हें दुनिया भर में फेमस किया था।उनके प्रसिद्ध गानों में 'ये आशिकी', 'चांद तू', 'धू धू कर के', 'फकीर की जुबानी' भी शामिल हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News