ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद पार्टी मूड में दिखे ओरी, डांस वीडियो शेयर कर लिखा- ‘बस मुझे जीने दो’

Thursday, Nov 27, 2025-12:23 PM (IST)

 

मुंबई. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, इन दिनों 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले को लेकर हुई पूछताछ के कारण सुर्खियों में हैं। बुधवार को मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के कुछ घंटे बाद ही ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

पूछताछ के बाद पार्टी मूड में दिखे ओरी

शेयर किए गए वीडियो में ओरी एक पब में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। वह फिल्म डॉन के लोकप्रिय गाने ‘आज की रात’ पर थिरकते दिखे। तेज संगीत पर झूमते हुए एक मौके पर उन्होंने छलांग लगाई, वहीं बीच में कैमरे की ओर बीच की उंगली दिखाते हुए भी नजर आए। वीडियो के कैप्शन में ओरी ने लिखा: “बस मुझे जीने दो।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

ओरी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने मजाक में सवाल पूछे, तो कुछ ने तंज भी कसे।


क्यों हुई थी ओरी से पूछताछ?

बता दें कि 252 करोड़ रुपये के बड़े ड्रग्स केस से जुड़े एक महत्वपूर्ण खुलासे के बाद ओरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कथित ड्रग तस्कर मोहम्मद सलीम उर्फ सुहैल शेख ने पूछताछ में दावा किया था कि उसने मुंबई और दुबई में कई हाई–प्रोफाइल पार्टियां आयोजित कीं। इन पार्टियों में कथित रूप से कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की बात सामने आई, जिनमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, फिल्ममेकर अब्बास–मस्तान, रैपर लोका के नाम शामिल हैं।

इसी सिलसिले में ओरी को भी बुधवार को एंटी–नारकोटिक्स टीम के सामने पेश होना पड़ा।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News