ह्यूमन सागर की मौत के बाद मां ने मैनेजर और कार्यक्रम आयोजकों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-मेरे बेटे का इस्तेमाल किया गया
Tuesday, Nov 18, 2025-11:19 AM (IST)
मुंबई. फेमस ओडिया सिंगर ह्यूमन सागर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका सोमवार, 17 नवंबर की शाम 34 साल की उम्र में निधन हो गया। सिंगर के अचानक निधन की खबर ने उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इसी बीच ह्यूमन की मौत के बाद उनकी मां शेफाली सुना सामने आई हैं और उन्होंने बेटे के मैनेजर और कई कार्यक्रम आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ह्यूमन सागर को खोने से उनकी मां शेफाली बड़े सदमे में हैं और उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनकी बिगड़ती सेहत के बावजूद आयोजक सिंगर को स्टेज शो के लिए लगातार फोर्स कर रहे थे। उनके अनुसार, ह्यूमेन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि उस समय उन्हें तुरंत आराम, इलाज और मेडिकल ट्रीटमेंट की ज़रूरत थी।

शेफाली ने कहा, "मेरे बेटे का इस्तेमाल किया गया। उन्हें गंभीर हालत में भी कार्यक्रम करने के लिए मजबूर किया गया।"
मैनेजर ने पेश की सफाई
इस मामले में ह्यूमन सागर के मैनेजर की और से भी सफाई पेश की गई है। आरोपों पर मैनेजर ने साफ कहा कि पूरी कहानी तथ्यों से परे है। उनके अनुसार, गायक की सेहत बिगड़ने की वजह किसी तरह का दबाव नहीं, बल्कि खुद उनकी मेडिकल से जुड़ी लापरवाही रही। ह्यूमन की लीवर संबंधी समस्या का ट्रीटमेंट डॉक्टरों ने पहले ही कर दिया था, लेकिन उन्होंने समय पर दवाइयां नहीं लीं और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन नहीं किया।
मैनेजर के मुताबिक, यही अनदेखी आगे चलकर सीरियस कंडीशन में बदल गई।
उन्होंने ये भी दावा किया कि उन पर कोई दबाव नहीं डाला गया था। उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कई बार उन्हें आराम और इलाज पर ध्यान देने की सलाह दी गई, लेकिन वे चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लिया।
डॉक्टर ने बताई ह्यूमन की मौत की वजह
AIIMS भुवनेश्वर के इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक, सिंगर की मौत मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम की वजह से हुई। इतना ही नहीं, जब उन्हें भर्ती कराया गया था तब मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे, जिनमें मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम, एक्यूट-ऑन-क्रोनिक लिवर फ़ेलियर, बाइलेटरल निमोनिया और गंभीर लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन के साथ डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी शामिल हैं।
