Ranveer Allahbadia के बाद Kapil Sharma का पुराना वीडियो आया विवादों में, पेरेंट्स की इंटिमेसी पर किया था भद्दा कमेंट

Friday, Feb 14, 2025-01:51 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक भद्दा कमेंट विवादों में घिर चुका है। उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता के यौन संबंधों के बारे में सवाल किया था, जिसपर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इस विवाद के बीच, एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा भी माता-पिता की इंटिमेसी पर मजाक करते नजर आ रहे हैं।

कपिल शर्मा का यह वीडियो दो साल पुराना है और इस वीडियो में वे शो 'द कपिल शर्मा शो' में माता-पिता की आपत्तिजनक टिप्पणियां करते दिख रहे थे। वे कह रहे थे, 'क्रिकेट का मैच सुबह 4 बजे शुरू होना था, और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं', इसके बाद कपिल सफाई देते हुए कहते हैं, 'मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं।' उनका यह कमेंट सुनकर वहां लोग हंसने लगे थे।

कपिल शर्मा के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई लोग इसे भी गलत मान रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि कपिल ने रणवीर की तरह इसे सीधे या गंदे तरीके से नहीं कहा, जबकि कुछ लोग हैरान हैं कि इस तरह का मजाक नेशनल टीवी पर कैसे चल गया। साथ ही, एक सवाल भी उठ रहा है कि कपिल शर्मा के खिलाफ क्यों कोई FIR नहीं हुई।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News