अमाल मलिक के परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने के खुलासे के बाद मां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ''उसने जो कुछ भी कहा..

Friday, Mar 21, 2025-09:58 AM (IST)

मुंबई. फेमस प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने बीते दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया था। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए ऐलान किया था कि उन्होंने अपने परिवार से सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए हैं। अमाल के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर उथल-पुथल मचा दी। वहीं, अब सिंगर की इस अनाउंसमेंट के बाद उनकी मां ज्योति मलिक ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने अपने बेटे के दावों पर अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के जरिए विराम लगाया है। 

PunjabKesari


अमाल मलिक की मां ज्योति मलिक ने बेटे की पोस्ट पर  रिएक्ट करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपको इन सब में शामिल होने की जरूरत है। उसने जो कुछ भी कहा है वह उसकी पसंद है। मुझे बुरा नहीं लगा। परिवार के बीच बात है आप लोग ज्यादा ध्यान ना दें।' 

PunjabKesari

वहीं, बीते दिन सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि उन्हें हमेशा अनदेखा किया गया। जबकि उन्होंने और उनके भाई ने पारिवारिक संबंधों से परे अपनी खुद की पहचान बनाई, उन्होंने अपने माता-पिता के कार्यों को उनके बीच बढ़ती दरार के लिए जिम्मेदार ठहराया।


सिंगर ने अपने पोस्ट में कहा था कि आज मैं भरे दिल के साथ ये अनाउंस कर रहा हूं मैं अपने पर्सनल रिलेशनशिप से दूर जा रहा हूं। अब मेरे परिवार के साथ मेरा इंटरेक्शन सिर्फ प्रोफेशनली होगा। ये गुस्से में लिया निर्णय नहीं है। बल्कि मेरी जिंदगी को ठीक करने के लिए जरुरत है। मैं नहीं चाहता कि मेरा पास्ट मेरे फ्यूचर को खत्म कर दे। मैं ईमानदारी और मजबूती के साथ अपनी जिंदगी को री-बिल्ड करना चाहता हूं।'
अमाल के पोस्ट में उनके क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझने की बात का भी खुलासा हुआ था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News