सिंगर अरमान मलिक ने हटाया अपना सरनेम, आखिर क्या है वजह?
Friday, May 23, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई. पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से उनके भाई और सिंगर अमाल मलिक ने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने का खुलासा किया, तब से उनका पूरा परिवार सुर्खियों में हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले अरमान ने बताया था कि उनका उनके भाई के साथ पहला वाला रिश्ता है और हमेशा रहेगा। इन सबके बीच हाल ही में अरमान ने अपने नाम से सरनेम हटा लिया है, जिसकी वजह से वह खबरों में बने हुए हैं।
अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना सरनेम हटाया है। इतना ही नहीं, इसके साथ-साथ सिंगर ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने सरनेम को हटा लिया है. जिसके बाद से उनके फैंस काफी हैरान हैं। आखिर सिंगर ने ये फैसला क्यों लिया, इस पर भी उन्होंने बात की है।
दरअसल, सरनेम हटाने के बाद एक यूजर ने एक्स पर उनसे सवाल किया कि, 'मुझे नहीं लगता मुझे ये पूछना भी चाहिए या नहीं लेकिन मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि आपने अपने हैंडल से सरनेम क्यों हटा लिया। उसके पीछे आखिर वजह रही।'
फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए सिंगर ने कहा, 'मैं अलग-अलग डिस्पले नामों के बारे में सोच रहा था लेकिन ये काम अब 20 दिनों से फंसा हुआ है।'
अरमान का ये जवाब सुन उनके फैंस को राहत की सांस आई और फिर वह जमकर रिेएक्ट करने लगे।
बता दें साल 2024 में अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।