तलाक के 2 साल बाद एक्स के प्यार में चारु असोपा ! थाईलैंड में बेटी और Ex पति संग मना रही हैं वेकेशन
Wednesday, Sep 10, 2025-01:48 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं।चारु असोपा का एक्स पति राजीव संग प्यार, शादी और फिर तलाक अक्सर चर्चा में रहता है। कभी दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते रहते हैं तो कभी एक-साथ वेकेशन एंजाॅय करते हैं। हाल ही में चारु ने एक्स पति राजीव संग गणेश चुतुर्थी सेलिब्रेट की थी। वहीं अब एक्ट्रेस बेटी जियाना और एक्स पति राजीव के साथ थाईलैंड वेकेशन पर हैं। उन्होंने वहां से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।
इस फोटो में वो राजीव के साथ बैठ पोज देती दिखीं। राजीव और चारु साथ में खुश नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो चारु ब्लू कलर की हाई स्लिट ड्रेस कैरी की।
इसी के साथ हाई हील्स भी पहने। चारु ने अपने लुक को हाई बन और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया।चारु का गॉर्जियस लुक सोशल मीडिया पर वायरल है।
एक तस्वीर में चारु ब्राउन मिनी स्कर्ट में स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- 'बैंकॉक से कुछ फन से भरी पिक्चर्स।'
बता दें कि चारु और राजीव ने 2019 में शादी की थी और 2023 में अलग हो गए थे। दोनों एक्सर एक-दूसरे पर आरोप भी लगाते रहते हैं लेकिन अब तलाक के बाद दोनों के साथ देखकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।