अनीत पड्डा संग डेटिंग रूमर्स पर अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं, लेकिन उनके साथ जो रिश्ता...
Friday, Nov 21, 2025-12:42 PM (IST)
बॉलीवुड डेस्क. एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की रिलीज के साथ ही शानदार कलाकार बनकर उभरे हैं। फिल्म में न सिर्फ दोनों की एक्टिंग को ही लोगों ने खूब सराहा, बल्कि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं, फिल्म के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें भी खूब उड़ीं। कहा गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर अहान पांडे ने अनीत संग अपनी रिश्ते की सच्चाई सबको बताई है।

हाल ही में GQ के साथ इंटरव्यू में अहान पांडे ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने अनीत पड्डा संग अपनी केमिस्ट्री को लेकर करहा- वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। पूरा इंटरनेट सोचता है हम साथ हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।' उन्होंने ये भी कहा कि दोनों के बीच रिश्ता गहरा तो है लेकिन रोमांटिकली नहीं।

इसके साथ ही एक्टर ने ये भी रिवील किया कि भले अनीत पड्डा उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं लेकिन एक्ट्रेस के साथ उनका जो रिश्ता है वो किसी और के साथ नहीं होगा।
अपने इस बयान के साथ ही अहान ने डेटिंग की खबरों पर विराम लगा दिया है।

बता दें, अनीत पड्डा और अहान पांडे स्टारर 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया। फिल्म ने पर्दे पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले से और अपनी कहानी से दर्शकों के दिलों को खूब छुआ था।
