ऐश्वर्या राय और आराध्या नानावटी अस्पताल में भर्ती, बुखार और गला खराब होने की वजह से करवाया गया एडमिट

Saturday, Jul 18, 2020-08:58 AM (IST)

मुंबई: बच्चन फैमिली के 4 सदस्य इन दिनों कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रही है। बीते शनिवार अमिताभ बच्चन और अभिषेच बच्चन के कोरोना को अस्पताल में एडमिट कराया गया। अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटाइन थीं और कोरोना का इलाज कर रही थीं। इसी बीच बीती रात ऐश्वर्या
और आराध्या बच्चन मुंबई स्थित नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

ऐश्वर्या  को बुखार आ रहा था और उनका गला भी खराब था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी नानावटी अस्पताल में भर्ती हुईं है। एंबुलेंस के जरिए आराध्या और ऐश्वर्या नानावटी अस्पताल गई हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि रविवार को पता चला था की ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों में कोरोना के लक्षण ना के बराबर थे जिसकी वजह से घर में ही उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर उनपर नजर रखें हुए थे लेकिन घर में जब ऐश्वर्या की तबियत नहीं सुधरी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत स्थिर हैं और अस्पताल में उनका इलाज शुरू हो गया है।


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya Bachchan have been admitted to the Nanavati hospital for further treatment. #AishwaryaRaiBachchan #aaradhyabachchan #nanavatihospital #abhishekbachan #AmitabhBachchan

A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Jul 17, 2020 at 10:38am PDT


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News