अस्पताल में भर्ती मुनव्वर फारुकी का बेटा, मां मेहजबीन ने पोस्ट कर लिखा-जल्दी ठीक हो जाओ मेरे प्यारे बच्चे

Sunday, Jul 13, 2025-11:30 AM (IST)

मुंबई. मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी इस वक्त काफी चिंता में हैं, क्योंकि उनके बेटे मिकेल की तबीयत ठीक नहीं है। तबीयत नाजुक होने के चलते मुनव्वर का बेटा अस्पताल में भर्ती है और इस समय उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला अपने बच्चे का ध्यान रख रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि मेहजबीन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर किया है।  

PunjabKesari

 

मुनव्वर फारुकी की वाइफ मेहजबीन कोटवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उनका बेटा अस्पताल के बेड पर लेटा दिख रहा है और दूसरे पोस्ट में मेहजबीन ने मिकेल को गले लगाया हुआ है।

PunjabKesari

 

इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेहजबीन ने कैप्शन में लिखा है कि जल्दी ठीक हो जाओ मेरे प्यारे बच्चे। इसके साथ ही उन्होंने सभी पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि वायरल इंफेक्शन बढ़ रहा है, इसलिए अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान रखें। अपने बच्चों की हाइजीन पर ज्यादा ध्यान दें और उनका ध्यान रखें।

 गौरतलब है कि मुनव्वर फारुकी ने बीते साल गुपचुप तरीके से मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला संग निकाह किया था। जब अचानक दोनों की शादी की खबर सामने आई, तो सभी हैरान रह गए थे।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News