Aishwarya car Accident Update: ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार से टकराई BEST बस, हादसे के समय कार में नहीं थीं बच्चन बहू

Thursday, Mar 27, 2025-10:39 AM (IST)


मुंबई: 26 मार्च की शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। खबर थी कि ऐश्वर्या राय की कार के एक्सीडेंट हो गया है।  एक्ट्रेस की कार को मुंबई में एक बस ने पीछे से टक्कर मारी दी थी, लेकिन अब इस मामले में अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनको कोई चोट नहीं आई है।

PunjabKesari

 एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने भी यही अपडेट दिया है, साथ ही बताया है कि ऐश्वर्या ठीक हैं और ऐसा कुछ बड़ा एक्सीडेंट नहीं हुआ है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस हादसे के दौरान कार में ऐश्वर्या मौजूद नहीं थी इतना नहीं उनकी कार में डेंट तक नहीं आया है हालांकि अभी तक इस खबर पर बच्चन फैमिली या फिर ऐश्वर्या राय की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

बता दें कि पैपराजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस की कार के पीछे कार खड़ी दिखाई दे रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ऐश्वर्या राय की कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के कार को पीछे टच करते ही सिक्योरिटी टीम कार से निकल आती हैं और देखने लगती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पास भीड़ खड़ी है, लेकिन बस ड्राइवर से बात करने के बाद एक्ट्रेस की कार वहां से निकल जाती है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News