लाडली के बर्थडे पर नहीं पहुंचे पापा अभिषेक:शिमरी ड्रेस और ओपन हेयर्स में ग्लैमरस लगीं आराध्या,मां ऐश्वर्या ने अकेले सेलिब्रेट किया खास दिन
Thursday, Nov 21, 2024-01:01 PM (IST)
मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इकलौती बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड के गलियारों में काफी पॉपुलर हैं। बाकी स्टारकिड्स की तरह आराध्या पार्टीज में बेहद कम नजर आती है। छोटी सी उम्र में ही उनका अलग फैन बेस तैयार हो गया है। आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट की जाती हैं। अब छोटी आराध्या 13 साल की हो गई हैं। 16 नवंबर को आराध्या का बर्थडे था। इस दिन पर हर कोई आस लगाए बैठा था कि आराध्या से जुड़ा पोस्ट सामने आएगा लेकिन बच्चन फैमिली में से किसी ने भी उन्हें विश नहीं किया।
वहीं पार्टी की भी कोई तस्वीर सामने नहीं आई। वहीं अब मम्मी ऐश्वर्या ने जन्मदिन के 4 दिन बार इस सेलिब्रेशन की झलक दुनिया को दिखाई हैं जिसमें बेटी का अनदेखा अंदाज देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में आराध्या के बचपन से लेकर अब तक की झलकियां है। ऐश्वर्या ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें बच्चन फैमिली नजर नहीं आ रही है। ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा एक्ट्रेस की मां ही सिर्फ दिख रही हैं।यहां तक कि अभिषेक बच्चन भी नजर नहीं आए।
ऐश्वर्या राय ने एक के बाद एक 10 तस्वीरें अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई हैं। हर तस्वीर में अलग झलक देखने को मिल रही है। इनमें कुछ तस्वीरें बीते दिन की हैं, जिसमें आराध्या और ऐश्वर्या राय दोनों मैचिंग व्हाइट सूट पहने दिख रही हैं।
एक तस्वीर में बड़ा गुब्बारा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, 'अब आप आधिकारिक तौर पर टीनेजर हैं आराध्या।' अब आते हैं आखिरी तस्वीर पर जो सबसे खास और अलग है। इसमें आराध्या का ऐसा रूप दिखा है जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। आराध्या स्लिवर ड्रेस में किलर लग रही हैं।
इस तस्वीर में उनकी मां ऐश्वर्या पीछे से हग करती दिख रही हैं। वह अपनी लाडली के गाल पर किस कर रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा- 'मेरी जिंदगी के दो प्यार पापा और मेरी डार्लिंग आराध्या हैप्पी बर्थडे। मेरे दिल, मेरी आत्मा...हमेशा के लिए।'
बता दें बीते दिन यानी 20 नवंबर को आराध्या के नाना और ऐश्वर्या राय के पिता की जयंती थी। इस मौके पर ऐश्वर्या बेटी को लिए अपनी मां के घर पहुंची थीं, जहां दोनों ने उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वैसे आराध्या का जन्मदिन चार दिन पहले 16 नवंबर को था तो ऐसे में ऐश्वर्या ने पिता के साथ ही बेटी को भी विश किया और एक साथ सेलिब्रेशन भी रखा।