अजय देवगन की 'इश्क' ने पूरे किए 27 साल, काजोल संग तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने मनाया जश्न

Thursday, Nov 28, 2024-03:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल ने कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है। साल 1997 में कपल ने इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में काम किया था। वहीं, उनकी इस फिल्म ने अब अपनी रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास दिन पर अजय देवगन ने फैंस के लिए एक मनमोहक पोस्ट शेयर किया है। 

 

अजय देवगन ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों वाला एक कोलाज शेयर किया। एक फिल्म 'इश्क' की एक तस्वीर थी, जिसमें उन्हें और काजोल को एक साथ दिखाया गया और दूसरी हालिया की तस्वीर है। इस पोस्ट के कैप्शन में अजय ने लिखा- "इश्क के 27 साल पूरे @काजोल।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

बता दें, इंद्र कुमार निर्देशित इश्क में अजय देवगन और काजोल के अलावा आमिर खान और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म आज भी फैंस के बीच पसंदीदा बनी हुई है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, सदाशिव अमरापुरकर और दलीप ताहिल भी अहम किरदार में नजर आए थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News