‘बर्दाश्त से बाहर है दर्द..पहलगाम आतंकी हमले से दहला अनुमप खेर का दिल, PM से बोले- इन्हें ऐसा सबक सिखाएं के 7 जन्मों तक..

Wednesday, Apr 23, 2025-11:25 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो किसी के खिलाफ अन्याय और क्रूरता के मामले में कभी चुप नहीं बैठते। अब हाल ही में एक्टर का उस वक्त खून खौल गया, जब उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर पढ़ी। हमले में मारे गए लोगों के दर्द से कराह उठे अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे घटनाक्रम पर गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया।

PunjabKesari


अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ग़लत …  ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!! वीडियो में एक्टर की आंखें नम दिख रही हैं और वह भावुक होते हुए कह रहे हैं- अब शब्द कमजोर महसूस होते हैं, क्योंकि जो दर्द दिल में है वो शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता।

 
वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि कश्मीरी पंडितों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा है।

‘कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया था, वो उस सच्चाई का केवल एक हिस्सा था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे ‘प्रोपेगेंडा’ कहकर नकार दिया।


खेर ने एक बेहद मार्मिक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें एक महिला अपने पति की लाश के पास बैठी थी। उन्होंने बताया कि उस महिला और उसके बेटे ने आतंकियों से कहा था कि उन्हें भी मार दिया जाए, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया, शायद इसलिए ताकि एक संदेश दिया जा सके—एक डर पैदा किया जा सके।


इस हमले के बाद एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वे सात जन्मों तक दोबारा इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सकें।

अनुपम खेर पहले इस वीडियो को नहीं बनाना चाहते थे, क्योंकि वो अपनी भावनाओं पर काबू पाना चाहते थे। लेकिन घटना की भयावहता और पीड़ितों के हाल ने उन्हें विवश कर दिया। उन्होंने कहा कि आज दिल भर आया है और चुप रहना अब संभव नहीं है।

एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी लोग उनके साथ सहानुभूति जताते हुए हमले की निंदा कर रहे हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News