2024 में सुनीता अहूजा ने फैमिली कोर्ट में दी थी तलाक की अर्जी, गोविंदा पर लगाया था ''धोखाधड़ी और क्रूरता'' का आरोप: रिपोर्ट

Friday, Aug 22, 2025-02:58 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इसी साल दोनों के तलाक लेने की खबरें सामने आईं थी हालांकि सुनीता ने इन्हें एक अफवाह बताया। 
अपने ताज़ा यूट्यूब व्लॉग में सुनीता आहूजा ने एक बार फिर गोविंदा के साथ चल रही तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। इसी दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कोई उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल के तलाक की कार्यवाही से जुड़ी एक्सक्लूसिव डिटेल्स सामने आई हैं।

 

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने यह केस हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत दायर किया है यानी तलाक के आधार व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग हैं।

PunjabKesari

 

कोर्ट ने गोविंदा को समन भी भेजा था लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए। इसके बाद मई 2025 में उनके खिलाफ नोटिस टू शो कॉज़ जारी किया गया।जून 2025 से कपल कोर्ट-निर्देशित काउंसलिंग सेशन में मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। जहां सुनीता आहूजा खुद हर बार अदालत में पेश हो रही हैं। वहीं गोविंदा अक्सर नदारद रहते हैं। खबर लिखे जाने तक यह साफ़ नहीं था कि एक्टर काउंसलिंग सेशन में वर्चुअली शामिल हो रहे हैं या नहीं।

PunjabKesari

इससे पहले अपने व्लॉग में सुनीता रो पड़ीं और बोलीं,'जब मैं गोविंदा से मिली तो मैंने प्रार्थना की कि मेरी उनसे शादी हो जाए और मेरी जिंदगी अच्छे से गुजरे।' इसके बाद उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा, "कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे...जो भी मेरा दिल दुखायेगा, ये मां काली सबके गले काट के रख देगी। एक अच्छे इंसान को, अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है। मुझे और किसी पर विश्वास नहीं है।"


खैर गोविंदा ने अभी तक अपने खिलाफ लगे आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News