मुंबई की तेज बारिश के कारण तहस-नहस हुआ Akshay की फिल्म Welcome 3 का सेट, मेकर्स ने रोकी शूटिंग
Wednesday, Aug 07, 2024-02:02 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देशभर के कई राज्यों में तेज बारिश और आंधी जैसी स्थितियां देखने को मिल रही हैं। वहीं, मुंबई में भी तेज बारिश और तूफान ने दस्तक दे दी है। हाल ही में इस तेज बारिश के कारण एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू जंगल (Welcome to the Jungle) का सेट तहस नहस हो गया है, जिसके चलते मेकर्स ने शूटिंग रोक दी है।
Absolute madness of masti begins as we start the shoot of #WelcomeToTheJungle. Will need your wishes for this rollercoaster full of all things fun and crazy :)#Welcome3 pic.twitter.com/s8hlvSdhNj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 13, 2023
'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग पिछले कुछ महीनों से मुंबई में हो रही है, जिसके लिए वहां आलीशान सेट तैयार किया गया था। हालांकि, मुंबई की तेज बारिश ने फिल्म के सेट को तख्तापलट कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने अगस्त के शुरुआत में शानदार सेट तैयार किया था, लेकिन मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश ने ‘वेलकम टू द जंगल’ का सेट तोड़ दिया है। फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू करने में कितना वक्त लगेगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अहमद ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुंबई में भारी बारिश के चलते सेट का एक हिस्सा टूट गया है। ऐसे में मैंने फैसला किया है कि सेट के दोबारा बनने तक शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी।
वहीं, अक्षय कुमार के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म खेल खेल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी फिल्म सरफिरा रिलीज हुई थी, जो बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। वहीं, इन दिनों एक्टर वेलकम टू जंगल की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन बारिश से हुए सेट के नुकसान की वजह से इसके शूट को रोक दिया गया है।