Bollywood Top News: दुल्हन बनीं ''बालिका वधू'' एक्ट्रेस आसिया काजी,शादी के 3 साल बाद पत्नी से अलग हुए Akshay Kharodia

Saturday, Nov 30, 2024-05:57 PM (IST)

 

मुंबई: 'बालिका वधू' और 'बंदिनी' एक्ट्रेस आसिया काज़ी रियल लाइफ दुल्हनिया बन गई हैं। आसिया काज़ी ने लाॅन्गटाइम बाॅयफ्रेंड गुलशन नयन से शादी रचाई।बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें थमने का नाम ले रही हैं। बीते दिन ED ने राज कुंद्रा के घर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी। ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में हैं जिसमें उनके घर, ऑफिस और कई जगहों पर छापेमारी की गई है। अक्षय खरोड़िया भी पत्नी  दिव्या पुनेथा से अलग हो रहे हैं।आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की टाॅप खबरों पर एक नजर...

 

नागा चैतन्य को ससुराल से मिले करोड़ों के गिफ्ट! बहू-बेटे को नागार्जुन भी देंगे बेशकीमती तोहफा

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी इस समय बी-टाउन के गलियारों में छाईं हुईं हैं। दोनों ने अगस्त 2024 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की और तब से अपने खुशहाल मिलन की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की शादी का जश्न गोधुमा राय पसुपु दंचतम से शुरू हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ा 4 दिसंबर 2024 को शादी करेगा।कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में नागा-शोभिता की हल्दी सेरेमनी और मंगल स्नान की तस्वीरें सामने आई थीं। अब खबर आई है कि नागार्जुन अपनी बहू और बेटे को करोड़ों के गिफ्ट देने वाले हैं। इतना ही नहीं नागा चैतन्य के ससुराल वाले भी दामाद को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर करोड़ों के तोहफे दे रहे हैं। 

'बालिका वधू' एक्ट्रेस आसिया काजी ने बाॅयफ्रेंड संग रचाई शादी, धर्म की बेड़िया तोड़कर 7 जन्मों के लिए थामा हाथ

 'बालिका वधू' और 'बंदिनी' एक्ट्रेस आसिया काज़ी रियल लाइफ दुल्हनिया बन गई हैं। आसिया काज़ी ने लाॅन्गटाइम बाॅयफ्रेंड गुलशन नयन से शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। 

 

'मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटने की जरुरत नहीं' ED की रेड के बाद राज कुंद्रा का पहला स्टेटमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें थमने का नाम ले रही हैं। बीते दिन ED ने राज कुंद्रा के घर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी। ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले में हैं जिसमें उनके घर, ऑफिस और कई जगहों पर छापेमारी की गई है।  घंटों की छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने एक स्टेटमेंट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा है कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को घसीटने की जरुरत नहीं है। राज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर किया है और गुजारिश की है कि शिल्पा शेट्टी का नाम इस केस में न लाए।

शादी के 3 साल बाद पत्नी से अलग हुए पांड्या स्टोर फेम Akshay Kharodia, 2 साल की बेटी की को-पेरेंटिंग करेगा कपल

इस बदलते युग में जितनी आसानी से जल्‍दी रिश्‍ते बनते हैं, उतनी ही जल्‍दी टूट भी जाते हैं। ऐसे में अघर आज कल के रिश्तों को अगर इंस्टेंट न्यूडल्स बोला जाए तो कुछ गलत नहीं हैं। जहां कुछ रिश्ते एक-दूसरे की बेवफाही से टूटे हैं। वहीं कुछ कपल्स आपसी सलाह के साथ अपनी राहें अलग करते हैं। बीते कई समय से बाॅलीवुड में तो तलाक की गिनती बढ़ गई है। हाल ही में धनुष ऐश्वर्या का तलाक हुआ। वहीं एआर रहमान ने भी पत्नी सायरा बानो से अपनी राहें अलग की। अब इस लिस्ट में टीवी की दुनिया के एक्टर का नाम जुड़ गया है। ये और कोई नहीं बल्कि पांड्या स्टोर फेम अक्षय खरोड़िया है। जी हां, अक्षय खरोड़िया भी पत्नी  दिव्या पुनेथा से अलग हो रहे हैं।

'बिना कपड़े के बैठे हुए..शरद कपूर पर युवती ने लगाया अश्लील हरकत का आरोप,कहा- घर बुलाकर की रेप की कोशिश

दस्तक, तमन्ना, इसकी टोपी उसके सर, त्रिशक्ति जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर शरद कपूर पर हाल ही में रेप जैसी गंभीर आरोप लगा।  सुरुचि शर्मा नाम की एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने उनके साथ अश्लील हरकत की। सुरुचि ने ये भी आरोप लगाया है कि एक्टर ने उनके साथ रेप की भी कोशिश की है।

 

61 के जॉनी डेप की लाइफ में नए प्यार की एंट्री, आधी उम्र की Spanish Influencer संग बढ़ रही नजदीकियां


हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉनी डेप फिर से सुर्खियों में हैं, और इस बार खबरें उनके नए प्यार को लेकर हैं। चर्चा है कि जॉनी डेप की जिंदगी में एक स्पेनिश इन्फ्लुएंसर जेस बोर्डिउ की एंट्री हो गई है, जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं। पहले यह कहा जा रहा था कि जॉनी डेप, अपनी तलाक की प्रक्रिया के दौरान, लंदन की एडवोकेट जोएल रिच के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों के डेटिंग की खबरें भी आई थीं, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी डेप का दिल जोएल रिच से हटकर जेस बोर्डिउ के लिए धड़कने लगा है।

 

शादी का 1 साल: पत्नी लिन लैशराम संग रणदीप हुड्डा की रोमांटिक डेट, तस्वीरें शेयर कर लिखा-'हैप्पी एनिवर्सरी लव'

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीते साल नवंबर में अपनी लेडी लव  लिन लैशराम संग शादी रचाई थी। कपल ने इंटीमेट वेडिंग की थी जिसमें सिर्फ करीबी शामिल हुए थे। वहीं अब कपल की शादी को 1 साल हो गया है। 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम संग पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।

 

'Pushpa 2' के लिए 10 करोड़ लेकर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनीं रश्मिका मंदाना!


साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों काफी चर्चा में है और इसकी रिलीज का इंतजार सभी को बेसब्री से है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा कई बड़े सितारे भी हैं और यह माना जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए बड़ी रकम ली है। इसके साथ ही अफवाहें फैल रही हैं कि रश्मिका मंदाना इस फिल्म के बाद भारत की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। लेकिन अब रश्मिका ने खुद इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है।

उल्टे पैर, हरी शक्ल और अतरंगी अवतार...65 साल की नीना गुप्ता बनीं 'गंजी चुड़ैल'

 बाॅलीवुड की दिग्गज और नेशनल अवॉर्ड  विनिंग एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपनी किरदारों से लोगों को सरप्राइज कर देती हैं। इस बार तो वह कुछ ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आई हैं कि फैंस लोगों को 440 वॉल्ट का झटका लगना तय है। हमेशा बोल्ड लुक्स से लोगों का ध्यान खींचने वाली नीना अब गंजी चुडै़ल बन गईं हैं।  

3.66 करोड़ में  उर्फी जावेद बेच रही है अपनी ड्रेस,लोग बोले-EMI पर मिलेगी क्या

 उर्फी जावेद ने अपने अजीबोगरीब और अतरंगी ड्रेसेस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी कभी अटपटे तो कभी बेहद ही क्रिएटिव वाली ड्रेस पहन सबके होश उड़ा देती हैं। उर्फी ने हाल ही में अपना गाउन बेचने के लिए एक पोस्ट शेयर किया लेकिन कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News