ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से मिले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, शेयर किया मुलाकात का वीडियो
Thursday, Sep 28, 2023-10:09 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लंदन में हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी पत्नी व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना संग ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की है। पीएम से मुलाकात का वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियों में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पीएम ऋषि सुनक संग पोज दे रहे हैं। वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- चाहे मुझे हील्स पहनना और सजना-संवरना उतना नापसंद हो, लेकिन यह शाम सभी क्षतिग्रस्त पैर की उंगलियों के लायक थी। सुधा मूर्ति मेरी हीरो बने हुए हैं, लेकिन उनके दामाद, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलना बहुत अच्छा था।
इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वहीं अक्षय कुमार के काम की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'मिशन रानीगंज' है, जो 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।