''देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है..बेटे के 23वें बर्थडे पर अक्षय का खास पोस्ट, मां ट्विंकल बोलीं- ''मुझे अब भी उसे थामे रखने की आदत..
Tuesday, Sep 16, 2025-04:22 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल के दो बच्चे हैं-बेटा आरव और बेटी नितारा। वहीं, 15 सितंबर को अक्षय और ट्विंकल के बेटे 23 साल के हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले पोस्ट लिखकर अपने लाडले को बधाई दी है।
अक्षय कुमार का इमोशनल पोस्ट
अक्षय कुमार ने आरव के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें दोनों की मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है। तस्वीर में अक्षय ब्लैक शर्ट में नज़र आए, वहीं आरव ग्रे टी-शर्ट में दिखाई दिए। फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- "23वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आरव। जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तब स्क्रीन पर लोगों से लड़ना सीख रहा था, और आज तुम्हें हर दिन मुझे मात देते देखना एक अजीब एहसास है। चाहे बात टेक्नोलॉजी की हो, फैशन की या डिनर टेबल पर बहस की—तुम हर जगह आगे हो। देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है तू... अब तो मुझे अपनी ही कहानी में साइड किक जैसा महसूस होता है। बहुत प्यार करता हूं बेटा। मेरी ज़िंदगी के बेहतरीन 23 सालों के लिए चीयर्स, क्योंकि ये तुम्हारे साथ बीते हैं।"
ट्विंकल खन्ना का दिल छू लेने वाला मैसेज
अक्षय की तरह ट्विंकल खन्ना ने भी बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आरव और अक्षय की एक प्यारी सी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- "और वो अब 23 साल का हो गया। मुझे अब भी उसे अपने पास थामे रखने की आदत है, लेकिन सच यह है कि बच्चे हमारी ज़िंदगी में बस थोड़े समय के लिए आते हैं। जैसे हवा कुछ पल के लिए हमारे फेफड़ों में ठहरती है और फिर बाहर निकल जाती है। यह तुलना पूरी तरह सही नहीं होगी, लेकिन आप समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाह रही हूं। मेरे प्यारे बेटे, जन्मदिन मुबारक। तुम हमेशा अपनी सहज दयालुता से दुनिया को रोशन करते रहो।"
आरव की लाइफस्टाइल और पढ़ाई
आरव भले ही स्टारकिड हैं, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी अलग है। जब वह सिर्फ 15 साल के थे, तब वो पढ़ाई के लिए विदेश चले गए थे। इस वक्त वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे हैं और पूरी तरह फिल्मी दुनिया से दूर हैं।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आरव शुरू से ही पढ़ाई और स्वतंत्र जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। वह अपने सारे काम खुद करते हैं-चाहे कपड़े धोना हो, बर्तन साफ करना हो या खाना बनाना। खास बात यह है कि उन्हें महंगे कपड़ों का कोई शौक नहीं है, बल्कि वह सेकंड हैंड स्टोर्स से ही अपने कपड़े खरीदना पसंद करते हैं।