''महाकाल चलो'' गाने के विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मेरी भक्ति को अगर कोई गलत समझे..

Friday, Feb 28, 2025-10:57 AM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों हालिया रिलीज हुए भक्ति गीत महाकाल चलो को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, उनके इस गाने को लेकर काफी विवाद उठ रहा है। गाने के वीडियो के एक सीन में अक्षय शिवलिंग को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई। अब हाल ही में एक्टर ने फिल्म 'कन्नप्पा' के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके गाने पर उठाई गई आपत्तियों पर जवाब दिया।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बचपन से ही मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि भगवान हमारे माता-पिता जैसे हैं। तो अगर आप अपने माता-पिता को गले लगाते हैं, तो इसमें क्या गलत है? क्या इसमें कुछ गलत है?' 


अपनी भक्ति का बचाव करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मेरी अगर शक्ति वहां से आती है तो मेरी भक्ति को अगर कोई गलत समझे, उसमें मेरा कोई कसूर नहीं।'  

 

अक्षय कुमार की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' में भगवान शिव की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म उनकी तेलुगु सिनेमा की पहली फिल्म है, जो 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News