Chum Darang पर की टिप्पणी के लेकर Elvish Yadav ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे शब्दों को तोड़ा-मरोड़ा गया

Sunday, Feb 16, 2025-01:47 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में फंस गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिस पर बवाल मच गया। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है, और उनके खिलाफ अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने समन भी जारी किया है।

एल्विश यादव ने आरोपों को बताया गलत

इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे पॉडकास्ट के एक बयान को संदर्भ से हटाकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मेरा किसी को अपमानित करने या निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं था। मैं हमेशा सम्मान और समावेशिता में विश्वास रखता हूं।'

एल्विश ने आगे कहा कि जो लोग उन्हें जानते हैं, वे इस बात को समझते हैं कि उनके दिल में सभी के लिए सिर्फ प्यार है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर एक झूठी कहानी बनाई जा रही है।

'यह पूरा विवाद नस्लवाद के झूठे आरोपों पर आधारित है, जो बिल्कुल गलत है। मैंने अपने अगले व्लॉग में भी इस पर सफाई दी है। मैं हमेशा पॉजिटिविटी के पक्ष में खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।'

एल्विश को शो से हटाने की मांग

इस बीच, विवाद के बढ़ने के बाद Federation of Western India Cine Employees (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने मांग की है कि एल्विश यादव को टीवी शो लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chef 2) से हटा दिया जाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News