शादी में बब्बर फैमिली की गैरमौजूदगी की खबरों पर न्यूली वेड कपल प्रतीक-प्रिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा-लोग जो हमारे लिए महत्व रखते..

Monday, Feb 17, 2025-01:35 PM (IST)

मुंबई. एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल ही में गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग वैलेंटाइन डे के मौके पर एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की। इस कपल ने अपनी शादी के लिए एक बेहद निजी आयोजन चुना और वही घर में शादी की, जिसे प्रतीक की दिवंगत मां और प्रसिद्ध एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने मुंबई के बांद्रा में खरीदा था। शादी में केवल करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। हालांकि, प्रतीक की शादी में उनके पिता, दिग्गज एक्टर और राजनेता राज बब्बर, और उनके सौतेले भाई-बहन आर्या और जूही बब्बर की गैरमौजूदगी ने काफी चर्चा बटोरी और कई अटकलों को जन्म दिया। वहीं, अब इस न्यूली वेडेड कपल ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

बब्बर परिवार को शादी में न बुलाने पर प्रिया बनर्जी का बयान
शादी में बब्बर परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रिया बनर्जी ने साफ किया कि परिवार का कोई भी महत्वपूर्ण सदस्य शादी या जश्न से मिसिंग नहीं था। उन्होंने कहा, "हमारे परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा नहीं था जो शादी या हमारे जश्न से मिसिंग हो। मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों उड़ रही हैं कि 'परिवार के सदस्य' मौजूद नहीं थे। हमारे परिवार में मेरे माता-पिता, उनकी आंटी जिन्होंने उन्हें पाला, उनके नाना-नानी और वे लोग जो हमारे लिए महत्व रखते हैं, सभी लोग हमारे साथ थे।" प्रिया ने पूरी तरह से इन अफवाहों को नकारते हुए बताया कि परिवार के सभी लोग इस खास मौके पर उनके साथ थे।

 

अचानक शादी करने के फैसले पर प्रिया ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो प्रतीक से शादी करना और शादीशुदा होना मेरे लिए कोई नया एहसास नहीं था। हम लगभग पांच साल से एक साथ थे, एक ही छत के नीचे रहते थे। ऐसा लगता है जैसे मैं उसे हमेशा से जानती हूं। शादी के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे हम हमेशा एक-दूसरे के साथ थे।"

 

वहीं प्रतीक ने भी अपने और प्रिया के संबंधों पर कहा, "यह ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं इसे हजारवीं बार कर रहा हूं। यह एक और लाइफटाइम, एक और यूनिवर्स जैसा था। मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मैंने हर जन्म और हर यूनिवर्स में उससे शादी की है, और यह एक और था...और अभी बहुत कुछ करना बाकी है।"

प्रतीक बब्बर द्वारा शादी में न बुलाए जाने पर आर्या बब्बर का बयान
वहीं, प्रतीक की शादी में बब्बर परिवार को इनवाइट न करने पर उनके सौतेले भाई, एक्टर आर्या बब्बर ने अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बब्बर परिवार से किसी को भी शादी में आमंत्रित नहीं किया गया, यहां तक कि मेरे पिता को भी नहीं। मुझे लगता है कि किसी ने प्रतीक के दिमाग पर बहुत ज्यादा असर डाला है। वह परिवार के इस पक्ष से किसी के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं।"

आर्या ने प्रतीक के इस फैसले की आलोचना की और इसे उनकी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के प्रति अपमानजनक बताया। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News